Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च – कमाल के फीचर्स और दमदार कैमरा वाला फोन!

Vivo Y400 Pro 5G-अगर आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है जो दिखने मैं जबरदस्त हो , और फीचर से भरपूर हो और कीमत भी ठीक हो , तो ये Vivo Y400 Pro 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा | पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़िए |

Vivo Y400 Pro 5G Front and Back Look

दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी

इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेस्सर दिया गया है | इसमें 8GB RAM और 128GB या 256GB ROM स्टोरेज ऑप्शन मिलते है |

डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo Y400 Pro 5G
 Back Look

Y400 Pro 5G मैं आपको मिलता है 6.77 inch का शानदार AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है | इस फ़ोन की डिस्प्ले क्वालिटी एक बार देखने से तंग रहे जाओगे |

शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ जबरदस्त ऑडियो

Vivo Y400 Pro 5G camera

इस Vivo की फ़ोन मैं आपको रियर साइड पर 50MP का मैं कैमरा के साथ 2MP का माइक्रो कैमरा देखने को मिलता है , जिसे आप बहत शानदार फोटो सकते है | बही फ्रंट मैं आपको 32MP का कैमरा है , रियर ऑरा फ़्लैश स्टाइल के साथ अत्ता है जिससे आप रात मैं भी काफी अच्छी फोटो ले सकते है | साथ ही इसमें स्टेरो स्पीकर देखने को मिलती है, जो म्यूजिक और वीडियो को और भी बेहतर बना देता है |

Vivo Y400 Pro 5G का बड़ी बैटरी

इसमें अप्पको 5500 mAh बड़ी बैटरी दी गयी है , जिसे 90W फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है | जो की आप एक बार चार्ज करने पर आराम से २ दिनों तक उसे यूज़ कर सकते है |

Vivo Y400 Pro 5G की कीमत

Vivo की इस फ़ोन का प्राइस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का प्राइस ₹24,999 मिलता है , और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का प्राइस ₹26,999 देखने को मिलता है | इसमें आपको 3 कलर देखने हे | जो की Freestyle White , Fest Gold और Nebula Purple जो देखने मैं अच्छी लुक देती है |

कब और कहां से खरीदें?

अगर आप इस फ़ोन को खरीद ने के लिए सोच रहे है , तो आप Flipkart, Amazon और Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जायेगा | समय के हिसाब से प्राइस कम या ज्यादा हो जाता है |

अस्वीकरण : इस लेख मई दी गयी जानकारी विभिन्न स्रोतों, जैसे कि टेक न्यूज़ वेबसाइट्स, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य टेक मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसका कीमत समय के हिसाब से बदलती है , कृपया खरदीने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट या भरोसेमंद रिटेलर से जानकारी कन्फर्म कर लें।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Lite 5G Worth Buying है या नहीं? पूरी स्पेसिफिकेशन हिंदी में पढ़ें

7000mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Realme GT 7 जाने पूरी जानकरी 

Top 5 Best smartphone ₹20,000 में-जुलाई 2025 में खरीदने लायक मोबाइल!